g.k questions 7 to 8 class

g.k questions 7 to 8 class GK का मतलब होता है ऐसी जानकारी जो नए और पुराने इवेंट्स पर आधारित हो। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी को सामान्य ज्ञान कहा जाता है। ये प्रश्न कई तरह के विषयों को कवर करते हैं। चाहे आप सामान्य ज्ञान के शौकीन हों या बस अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते

g.k questions 7 to 8 class

 

1. काँसा एक मिश्र धातु है

   (A) ताँबा और जिंक का
(B) ताँबा, जिंक और टिन का
(C) ताँबा और टिन का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) ताँबा और टिन का

2. एक समकोण त्रिभुज, जिसकी भुजाएं 2 cm, 24/3 cm और 4 cm दी गई है, के परिवृत्त का क्षेत्रफल
(A) 167 cm²
(B) 127 cm²
(C) 67 cm²
(D) 47 cm²
उत्तर: (C) 67 cm²

3. जब प्रकाश की कोई किरण प्रकाशतः सघन माध्यम से विरल माध्यम की तरफ जाती है, तो वह
(A) अविचलित रहती है
(B) नॉर्मल की ओर मुड़ती है
(C) नॉर्मल से दूर मुड़ती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) नॉर्मल से दूर मुड़ती है

4. एक सेकेण्डरी-पैण्डुलम का आवर्तकाल (T) कितना होता है?
(A) 1 सेकेण्ड
(B) 4 सेकेण्ड
(C) 3 सेकेण्ड
(D) 2 सेकेण्ड
उत्तर: (D) 2 सेकेण्ड

5. एक घड़ी में सेकण्ड की सूई 2 सेमी लम्बी है, उस सुई की टिप की गति है
(A) 0.21 सेमी/सेकण्ड
(B) 2.1 सेमी/सेकण्ड
(C) 21.0 सेमी/सेकण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:(C) 21.0 सेमी/सेकण्ड

6. ऑक्सीजन निम्नलिखित में किसमें धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करती है
(A) CO
(B) N₂O
(C) NO
(D) F₂O
उत्तर: (D) F₂O

7. कौन-सा वेन आरेख निम्नलिखित के बीच संबंध को सही ढंग से दर्शाता है?
A. टेलीफोन
B. वायुयान
C. मकड़ी
(A)
(B)
(C)
(D)
उत्तर: (D) A, B, C (सभी का संबंध)

8. बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान सम्प्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अंतर निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) अहिंसा पर बल
(B) जाति रहित समाज
(C) देवी-देवताओं की पूजा
(D) स्तूप पूजा
उत्तर: (A) अहिंसा पर बल

9. फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम का उपयोग किसे ज्ञात करने के लिए किया जाता है?
उत्तर:चुम्बकीय क्षेत्र में चालक पर लगने वाले बल की दिशा को

10. {39 – (19 – 44)} + {-4 x 3 – (-4)} = ?
उत्तर: -4

g.k questions 7 to 8 class
g.k questions 7 to 8 class

g.k questions 7 to 8 class

11. प्रयोगशाला उपकरणों को बनाने के लिए उपयोग में लिया गया कांच है
(A) पाइरेक्स कांच
(B) कठोर कांच
(C) मृदु कांच
(D) सुरक्षा कांच
उत्तर: (A) पाइरेक्स कांच

12. का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जो सदन के दोनों सदनों, राज्य सभा और लोकसभा के सदस्यों से मिलकर बनता है
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर: (A) राष्ट्रपति

13. तेलों एवं वसाओं का क्षारीय जल-अपघटन देता है, साबुन एवं
(A) ग्लिसरॉल
(B) एथेनॉल
(C) ग्लाइकॉल
(D) एथेनॉइक अम्ल
उत्तर:(A) ग्लिसरॉल

14. स्वादिष्ट भोजन को देखते ही मुँह में पानी आ जाता है, यह है एक
(A) हॉर्मोनी अनुक्रिया
(B) उदासीन (Neutral) अनुक्रिया
(C) प्रकाशिक अनुक्रिया
(D) घ्राण अनुक्रिया
उत्तर: (B) उदासीन (Neutral) अनुक्रिया

15. डियागो गार्शिया कहाँ स्थित हैं?
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) हिन्द महासागर में
उत्तर: (A) प्रशान्त महासागर में

16. एक AB ग्रुप वाला व्यक्ति खून दे सकता है
(A) ‘A’ और ‘B’ को
(B) केवल ‘AB’ को
(C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
(D) इन सभी को
उत्तर: (D) इन सभी को

g.k questions 7 to 8 class

17. कोशिका गतिविधियाँ नियंत्रित की जाती हैं
(A) ‘क्लोरोप्लास्ट’ द्वारा
(B) ‘माइटोकॉण्ड्रिया’ द्वारा
(C) ‘साइटोप्लाज्मा’ द्वारा
(D) ‘न्यूक्लियस’ द्वारा
उत्तर: (D) न्यूक्लियस द्वारा

18. नेत्र लेन्स की फोकस दूरी को एडजस्ट करने के लिए निम्नलिखित में से कौन नेत्र की सहायता करता है?
(A) कोर्निया
(B) कंजक्टिवा
(C) सिलियरी बॉडी
(D) आइरिश
उत्तर:(C) सिलियरी बॉडी

19. पित्ताशय में पथरी और ट्यूमर आदि असामान्य कमियों का पता लगाने में सोनोग्राफी बहुत उपयोगी है। इस तकनीक में
(A) ध्वनि तरंग
(B) प्रकाश तरंग
(C) अनुदैर्ध्य तरंग
(D) अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर: (A) ध्वनि तरंग

20. पौधे का वह भाग जो पानी एवं विलेयों को जड़ों से पौधों के अनेक भागों में ले जाता है, वह है
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) ड्यूडिनम
(D) स्क्लेरसिड्स
उत्तर: (B) जाइलम

21. निम्नलिखित में से कौन-सी एक क्षारीय पार्थिव धातु नहीं है?
(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम
(C) कैल्शियम
(D) बोरियम
उत्तर:(D) बोरियम

22. मेटूर बाँध किस नदी पर बना है?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) महानदी
उत्तर: (B) कावेरी

23. ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किए?
(A) कॉपरनिकस
(B) केपलर
(C) आर्यभट्ट
(D) न्यूटन
उत्तर: (B) केपलर

24. एक व्यक्ति किसी वस्तु को खरीदते समय उस पर 15% तथा y% के दो क्रमवार बट्टे प्राप्त करने पर 275 रु० बचा लेता है। यदि वस्तु का अंकित मूल्य 900 रु० हो, तो y का लगभग मान होगा
(A) 20
(B) 18
(C) 10
(D) 8
उत्तर: (B) 18

25. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 2,100 रु० है तथा इस पर 10% का एक बट्टा दिया जाता है, यदि असमय में दुकानदार 5% का एक अन्य बट्टा भी दे रहा हो, तो असमय में इसका विक्रय मूल्य होगा
(A) 1785 रु०
(B) 1795.50 रु०
(C) 1800 रु०
(D) 1805.50 रु०
उत्तर:(A) 178

g.k questions 7 to 8 class

general knowledge questions in hindi

Leave a Reply

Scroll to Top

Discover more from gkguruji.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading