general knowledge hindi questions answers
सामान्य ज्ञान के प्रश्न (हिंदी में) दिए गए हैं, प्रत्येक के चार विकल्प और एक सही उत्तर के साथ:
general knowledge hindi questions answers
इतिहास
1. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
a) जवाहरलाल नेहरू
b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
c) सरदार वल्लभभाई पटेल
d) महात्मा गांधी
उत्तर: b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
2. भारत के राष्ट्रपिता किसे कहा जाता है?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) भगत सिंह
c) महात्मा गांधी
d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: c) महात्मा गांधी
3. भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
a) अकबर
b) बाबर
c) शाहजहाँ
d) हुमायूं
उत्तर: b) बाबर
4. किस वर्ष भारत स्वतंत्र हुआ?
a) 1942
b) 1947
c) 1950
d) 1952
उत्तर: b) 1947
5. जलियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था?
a) दिल्ली
b) लाहौर
c) अमृतसर
d) चंडीगढ़
उत्तर: c) अमृतसर
भूगोल
6. भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
a) यमुना
b) ब्रह्मपुत्र
c) गंगा
d) गोदावरी
उत्तर:c) गंगा
7. भारत का सबसे छोटा राज्य (क्षेत्रफल के अनुसार) कौन सा है?
a) गोवा
b) सिक्किम
c) त्रिपुरा
d) मणिपुर
उत्तर: a) गोवा
8. राजस्थान की राजधानी कौन सी है?
a) उदयपुर
b) जयपुर
c) अजमेर
d) जोधपुर
उत्तर: b) जयपुर
9. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है?
a) कंचनजंगा
b) एवरेस्ट
c) नंदा देवी
d) धौलागिरी
उत्तर: a) कंचनजंगा
10. भारतीय महासागर भारत के किस दिशा में स्थित है?
a) उत्तर
b) दक्षिण
c) पूर्व
d) पश्चिम
उत्तर: b) दक्षिण
विज्ञान
11. पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?
a) CO₂
b) H₂O
c) O₂
d) CH₄
उत्तर: b) H₂O
12. सूर्य किस प्रकार की ऊर्जा का मुख्य स्रोत है?
a) परमाणु ऊर्जा
b) ताप ऊर्जा
c) सौर ऊर्जा
d) रासायनिक ऊर्जा
उत्तर: c) सौर ऊर्जा
13. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
a) दिल
b) मस्तिष्क
c) फेफड़े
d) त्वचा
उत्तर: d) त्वचा
14. पौधे अपना भोजन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
a) श्वसन
b) प्रकाश संश्लेषण
c) पाचन
d) वाष्पोत्सर्जन
उत्तर: b) प्रकाश संश्लेषण
15. न्यूटन किसका मात्रक है?
a) कार्य
b) बल
c) ऊर्जा
d) द्रव्यमान
उत्तर: b) बल
राजनीति
16. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?
a) राहुल गांधी
b) नरेंद्र मोदी
c) अरविंद केजरीवाल
d) ममता बनर्जी
उत्तर: b) नरेंद्र मोदी
17. भारत में कुल कितने राज्य हैं?
a) 28
b) 29
c) 30
d27 )
उत्तर: a) 28
18. भारत का राष्ट्रपति कितने वर्षों के लिए चुना जाता है?
a) 4 वर्ष
b) 5 वर्ष
c) 6 वर्ष
d) 7 वर्ष
उत्तर: b) 5 वर्ष
19. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार किस भाग में दिए गए हैं?
a) भाग I
b) भाग III
c) भाग IV
d) भाग V
उत्तर: b) भाग III
20. भारतीय संसद के ऊपरी सदन को क्या कहते हैं?
a) लोकसभा
b) राज्यसभा
c) विधानसभा
d) विधान परिषद
उत्तर: b) राज्यसभा
गणित
21. π (पाई) का मान क्या है?
a) 3.14159
b) 3.5
c) 3.25
d) 2.5
उत्तर: a) 3.14159
22. 10% का 200 कितना होता है?
a) 10
b) 20
c) 30
d) 40
उत्तर: b) 20
23. 144 का वर्गमूल क्या है?
a) 12
b) 14
c) 10
d) 16
उत्तर: a) 12
24. त्रिभुज के तीन कोणों का कुल योग कितना होता है?
a) 90°
b) 180°
c) 270°
d) 360°
उत्तर: b) 180°
25. 6 का घनफल (cube) क्या है?
a) 36
b) 216
c) 96
d) 124
उत्तर: b) 216
खेल
26. भारत के “क्रिकेट के भगवान” किसे कहा जाता है?
a) एम.एस. धोनी
b) विराट कोहली
c) सचिन तेंदुलकर
d) रोहित शर्मा
उत्तर: c) सचिन तेंदुलकर
27. एक फुटबॉल टीम में कुल कितने खिलाड़ी होते हैं?
a) 9
b) 10
c) 11
d) 12
उत्तर: c) 11
28. पी.वी. सिंधु किस खेल से संबंधित हैं?
a) क्रिकेट
b) बैडमिंटन
c) टेनिस
d) हॉकी
उत्तर: b) बैडमिंटन
29. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
a) क्रिकेट
b) हॉकी
c) कबड्डी
d) फुटबॉल
उत्तर: b) हॉकी
30. सबसे तेज धावक (sprinter) कौन है?
a) उसेन बोल्ट
b) कार्ल लुईस
c) टायसन गे
d) मौरिस ग्रीन
उत्तर:a) उसेन बोल्ट
साहित्य और सामान्य ज्ञान
31. भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है?
a) शेर
b) बाघ
c) हाथी
d) मोर
उत्तर: b) बाघ
32. भारत का राष्ट्रीय गान कौन सा है?
a) वंदे मातरम
b) जन गण मन
c) सारे जहां से अच्छा
d) जय हिंद
उत्तर: b) जन गण मन
33. भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?
a) गुलाब
b) सूरजमुखी
c) कमल
d) जूही
उत्तर: c) कमल
34. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
a) मोर
b) तोता
c) गिद्ध
d) कबूतर
उत्तर: a) मोर
35. भारत का राष्ट्रीय फल क्या है?
a) केला
b) आम
c) सेब
d) संतरा
उत्तर: b) आम
आप सामान्य ज्ञान के शौकीन हों, या बस एक मजेदार चुनौती की तलाश में, यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इनमें से कोई सवाल आने वाली किसी परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं।general knowledge hindi questions answers आपकी उम्र कुछ भी हो, ये आपको कुछ नया सिखा सकते हैं general knowledge hindi questions answers