gk 50 question and answer

gk 50 question and answer

GK का मतलब होता है ऐसी जानकारी जो नए और पुराने इवेंट्स पर आधारित हो। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी को सामान्य ज्ञान कहा जाता है। ये प्रश्न कई तरह के विषयों को कवर करते हैं। चाहे आप सामान्य ज्ञान के शौकीन हों या बस अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते gk 50 question and answer

general knowledge trivia
general knowledge trivia

GK कई विषय पर आधारित होती है जैसे :विज्ञान का इतिहास, राजनीति, खेल, इतिहास, शास्त्रीय संगीत, कला, साहित्य, सामान्य विज्ञान, भूगोल, चिकित्सा, खोज और इंवेस्टिगेशन, जीव विज्ञान, फिल्म, फैशन, वित्त और लोकप्रिय संगीत आदि।

Q. 1  — 1971-72 में ‘आमार सोनार बांग्ला’ गीत को किस देश ने अपने राष्ट्रगान के रूप में अपनाया था ?
(A) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(D) श्रीलंका

ans  —(A) बांग्लादेश

Q. 2–  भारतीय भू-भाग का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 3.84 मिलियन वर्ग किमी
(B) 2.94 मिलियन वर्ग किमी
(C) 3.28 मिलियन वर्ग किमी
(D) 4.24 मिलियन वर्ग किमी

ans  —(B) 2.94 मिलियन वर्ग किमी

Q 3.– भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 29 अगस्त
(B) 30 जनवरी
(C) 8 मार्च
(D) 4 दिसम्बर

ans  —(A) 29 अगस्त
Q4. —  फूल-पत्ती की कढ़ाई का काम मूलतः किस राज्य में किया जाता है ?
(A) नागालैंड
(B) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(D) मणिपुर

ans  —(B) केरल

Q5. —  टूटने वाले सितारों के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) ये उल्काएँ हैं
(B) ये एक प्रकार के तारे हैं
(C) ये वे अवशेष हैं जो किसी धूमकेतु से अलग हो गए थे
(D) वायुमण्डल के साथ घर्षण से अत्यधिक गर्म होकर ये ताप उत्सर्जित करते हैं

ans  —(B) ये एक प्रकार के तारे हैं

Q6.  — निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्द महासागर में अन्य तीन की अपेक्षा अधिक बार होता है ?
(A) चक्रवात (साइक्लोन)
(B) हरिकेन
(C) टारनेडो
(D) टाइफून

ans  —(A) चक्रवात (साइक्लोन)
Q7.  —  भारत के कुछ राज्यों के निर्माण के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कालानुक्रम सही है ?
(A) गोआ, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम, मिजोरम, गोआ, अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोआ
D) सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, गोआ

ans  —D) सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, गोआ

Q8. —  प्रति वर्ष 1 दिसम्बर को निम्नलिखित दिवस कब मनाया जाता है ?
A) विश्व एड्स दिवस
(B) विश्व मानवाधिकार दिवस
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) विश्व शान्ति दिवस

ans  —A) विश्व एड्स दिवस

Q9. — निम्नलिखित में से कौन भक्ति आन्दोलन के व्याख्याकार नहीं थे
(A) रामानन्द
(B) कबीर
(C) शंकराचार्य
(D) नानक

ans  —(C) शंकराचार्य

Q10.  — कृष्ण देव राय के राजदरबार में, निम्नलिखित को अष्ट दिग्गज कहा जाता था-
(A) उनके दरबार के आठ महान् कवि
(B) उनके दरबार के आठ महान मंत्री
(C) राजधानी के आठ कोनों पर तैनात आठ हाथी
(D) उनके राज्य के आठ महान विद्वान्

ans  —(A) उनके दरबार के आठ महान् कवि

Q11.  — राष्ट्रध्वज के डिजायन को भारतीय संविधान सभा ने निम्नलिखित वर्ष में अंगीकार किया था-
(A) जुलाई 1948
(B) अगस्त 1947
(C) जुलाई 1947
(D) दिसम्बर 1946

ans  —(C) जुलाई 1947

12.  — मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का कोई भी विवाद प्रस्तुत किया जा सकता है ?
(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
(B) केवल उच्च न्यायालय में
(C) सर्वोच्च न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय में
(D) पहले उच्च न्यायालय में और फिर सर्वोच्च न्यायालय में

ans  —(C) सर्वोच्च न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय में

Q13.  — भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?
(A) माउंटबेटन योजना
(B) क्रिप्स योजना
(C) चेम्सफोर्ड योजना
(D) वेवेल योजना

ans  —(A) माउंटबेटन योजना

Q14.  — विषुवत रेखा की अपेक्षा ध्रुवों पर पिंड का भार अधिक होता है,
क्योंकि-
(A) ध्रुवों पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है।
(B) विषुवत रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन गति अधिकतम है।
(C) ध्रुवों पर हिम टोप के कारण आकर्षण बल अधिक होता है
(A) माउंटबेटन योजना

ans  —(A) माउंटबेटन योजना

Q15. — एक गोल पीपे (बैरल) को खींच कर ले जाने की अपेक्षा लुढ़काना सुगम होता है क्योंकि-
(A) खींचने पर पीपे का संपूर्ण भार कार्यरत होता है।
(B) सर्पी-घर्षण (sliding friction) की तुलना में लोटनिक घर्षण (rolling friction) कम होता है।
(C) खींचते समय पीपे की सतह का अधिक क्षेत्रफल सड़क के संपर्क में आता है।
(D) उपरोक्त के अलावा कई अन्य कारण हैं ?

ans  —(B) सर्पी-घर्षण (sliding friction) की तुलना में लोटनिक घर्षण (rolling friction) कम होता है।

Q16.  —  पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी यदि वर्तमान दूरी की अपेक्षा दो गुनी हो जाय तो पृथ्वी पर सूर्य द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल-
(A) पहले की अपेक्षा दो गुना होगा
(B) पहले की अपेक्षा चार गुना होगा
(C) पहले की अपेक्षा आधा होगा
(D) पहले की अपेक्षा एक-चौथाई होगा

ans  —(D) पहले की अपेक्षा एक-चौथाई होगा

17.  –अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रहे वायुयान के अन्दर,
(A) दाब बाह्य-दाब के समान ही होता है
(B) वायु पम्पों की सहायता से सामान्य दाब बनाए रखा जाता है
(C) बाहर की अपेक्षा कम दाब होता है
(D) सामान्य आर्द्रता तथा आंशिक निर्वात बनाए रखा जाता है

ans  —(B) वायु पम्पों की सहायता से सामान्य दाब बनाए रखा जाता है

18. —   भिन्न धातुओं के बने एक-एक किग्रा० के चार घन (cube) जल में तौले जायें तो-
(A) प्रत्येक का भार एक ही होगा
(B) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार न्यूनतम होगा
(C) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार अधिकतम होगा
(D) उपरोक्त में से कोई सत्य नहीं है

ans  —(B) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार न्यूनतम होगा

19. —   क्रिकेट की घूमती (प्रचक्रमान-spinning) गेंद का वायु में इधर-उधर उछाल (दोलन, स्विंग) निम्नलिखित आधार के अनुसार स्पष्ट किया जा सकता है-
(A) वायु बहाव की दिशा में अचानक परिवर्तन.
(B) वायु उत्प्लावन
(C) वायु द्वारा उत्पन्न विक्षोभ
(D) बर्नूली प्रमेय (bernoulli’s theorem)

ans  —(D) बर्नूली प्रमेय (bernoulli’s theorem)

gk 50 question and answer

Q20. —  किस टीम ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी-2018 जीती?
(A) कर्नाटक
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) लाहौर

ans  —(c) दिल्ली

Q21. —  हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) का नाम 1928 में बदलकर
HSRA कर दिया गया, इसमें ‘S’ अक्षर का पूर्णरूप क्या है ?
(A) सोशलिस्ट
(B) साइंटिफिक
(C) सेकुलर
(D) सॉवरेन

ans  –(A) सोशलिस्ट

Q22.  — दो जल निकास घाटियों को अलग करने वाले उभरे हुए भाग को कहा जाता है
(A) फ्लड प्लेन
(B) वाटर डिवाइड
(C) ड्रेनेज बेसिन
(D) ड्रेनेज पैटर्न

ans  —(B) वाटर डिवाइड

Q23.  —  किसका उपनाम ‘लोकहितवादी’ था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सूर्यसेन
(C) राम मोहन रॉय
D) गोपाल हरि देशमुख

ans  —D) गोपाल हरि देशमुख

Q24. —  संविधान की किस धारा में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग (Impeachment) का प्रावधान है ?
(A) धारा 86
(B) धारा 111
(C) धारा 124
(D) धारा 311

ans  —(C) धारा 124

Q25. —  पोमोलॉजी (Pomology) में अध्ययन किया जाता है-
(A) पुष्पों का
(B) परागकणों का
(C) घास का
(D) फलों का

ans  —(D) फलों का

Q26.  —  टेलीविजन के सिग्नल एक निश्चित दूरी के आगे के स्थानों पर साधारणतः नहीं प्राप्त हो पाते क्योंकि-
निम्नलिखित में से कौन सा मानवों में पुरुष प्रजनन प्रणाली का हिस्सा नहीं है?
(A) अंडकोश
(B) वृषण
(C) शुक्रवाहिका
D) अंडाशय (ओवरी)

ans  —

Q26. — शुष्क या रेतीली भूमि पर उगने वाले पौधों को क्या कहते हैं ?
(A) जीरोफाइट
(B) हाइड्रोफाइट
(C) मेसोफाइट
(D) हाइग्रोफाइट

ans  —(A) जीरोफाइट

Q28. —  सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?
(A) महादेव गोविन्द रानाडे
(B), गोपाल कृष्ण गोखले पट

 ( C) ज्योतिबा फूले
(D) गोपाल हरि देशमुख

ans  — ( C) ज्योतिबा फूले

Q29. —  मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा अपनाया गया सांकेतिक मुद्रा किस धातु का बना हुआ था?
(A) काँसा
(B) पीतल और ताँबा
(C) चाँदी
(D) लोहा

ans  —(B) पीतल और ताँबा

Q30. —  नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया हैं?
(A) कृष्णा (आन्ध्र प्रदेश)
(B) गोदावरी (महाराष्ट्र)
(C) कृष्णा (कर्नाटक)
(D) गोदावरी (गुजरात)

ans  —(A) कृष्णा (आन्ध्र प्रदेश)

Q31. —  ‘लीलावती’ प्राचीन भारत का वृहत् वृत्तान्त किससे सम्बन्धित है ?
(A) रसायनशास्त्र से
(B) दर्शनशास्त्र से
(C) गणित से
(D) औषधि से

ans  —(C) गणित से

Q31. —  ‘इन्सोमनिया’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) भुलक्कड़पन से
(B) अनिद्रा से
(C) अन्धेपन से
(D) रक्तहीनता से

ans  —(B) अनिद्रा से

Q32. —  21वीं सदी का ‘सिल्क रूट’ किसको कहा जाता है ?
(A) भारत और पाकिस्तान के बीच रेल कड़ी
(B) भारत और बांग्लादेश के बीच समुद्री कड़ी
(C) ईरान और मध्य एशिया के बीच की रेल कड़ी
(D) भारत और नेपाल के बीच की रेल कड़ी

ans  —(B) भारत और बांग्लादेश के बीच समुद्री कड़ी

Q33. —  एक प्याले में चाय 90°C से 80 ℃ तक ठीक एक मिनट में ठंडी होती है तो 70°C से 60°C तक ठंडा होने में लगने वाला समय होगा-
(A) एक मिनट से कम
(B) ठीक एक मिनट
(C) लगभग एक मिनट
(D) एक मिनट से अधिक

ans  —(D) एक मिनट से अधिक

Q34. —  हमें अधिकतम पसीना तब आता है जब वायु का-
(A) तापमान अधिक हो और वह शुष्क हो
(B) तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो
(C) तापमान कम हो और वह आर्द्र हो
(D) तापमान कम हो और वह शुष्क हो

ans  —(B) तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो

Q35. —जल का क्वथनांक-
(A) सदैव ही 100°C होता है
(B) वायुमंडलीय दाब पर निर्भर होता है
(C) जिस बर्तन में जल भरा होता है उसके पदार्थ पर निर्भर करता है

ans  —(B) वायुमंडलीय दाब पर निर्भर होता है

Q36. —  किसी व्यक्ति द्वारा अपना पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने हेतु समतल दर्पण की न्यूनतम लम्बाई-
(A) व्यक्ति की लम्बाई के बराबर होनी चाहिए
(B) व्यक्ति की लम्बाई से थोड़ा अधिक होनी चाहिए
(C) व्यक्ति की लम्बाई की आधी होनी चाहिए
(D) व्यक्ति की लम्बाई की एक-चौथाई होनी चाहिए

ans  —(C) व्यक्ति की लम्बाई की आधी होनी चाहिए

Q37. — मोटर वाहनों में पीछे का दृश्य देखने हेतु-
(A) समतल दर्पण लगा होता है
(B) उत्तल दर्पण लगा होता है
(C) अवतल दर्पण लगा होता है
(D) बेलनाकार (cylindrical) दर्पण लगा होता है

ans  —(B) उत्तल दर्पण लगा होता है

Q38. — निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध प्रोटीन (Milk protein) है?
(A) लैक्टोजेन (Lactogen)
(B) मायोसिन (Myosin)
(C) कैसीन (Casein)
(D) रेनिन (Rennin)

ans  —(C) कैसीन (Casein)

Q39. — आहार नाल (Alimentary Canal) के किस भाग में प्रोटीन्स का अमीनो अम्लों में निम्नीकरण (Degradation) होता है?
(A) छोटी आँत
(B) कोलन
(C) स्टोमक (उदर)
(D) सीकम

ans  —(A) छोटी आँत

Q40. — पुनरुद्भवन (Regeneration) मिलता है-
(A) कॉकरोच में
(B) खरगोश में
(C) मक्खी में
(D) प्लैनेरिया में

ans  —(D) प्लैनेरिया में

 Q41. —   पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?
A) H2O
B) CO2
C) O2
D) H2

उत्तर: A) H2O

Q42.  —  सूर्य का मुख्य ऊर्जा स्रोत क्या है?
A) जल
B) नाभिकीय संलयन
C) जीवाश्म ईंधन
D) भू-तापीय ऊर्जा

उत्तर: B) नाभिकीय संलयन

43 — मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
A) 206
B) 205
C) 207
D) 208

उत्तर: A) 206

44.  —  सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

A) मंगल
B) पृथ्वी
C) बृहस्पति
D) शनि

उत्तर: C) बृहस्पति

45. — सबसे तेज़ स्तनधारी जानवर कौन सा है?
A) गधा
B) चीता
C) हाथी
D) कुत्ता

उत्तर: B) चीता

Q46. –कौन सा तत्व सबसे हल्का है?
A) हाइड्रोजन
B) हीलियम
C) लिथियम
D) बेरिलियम

उत्तर: A) हाइड्रोजन

Q47   — पृथ्वी का चंद्रमा किसका एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है?
A) मंगल
B) पृथ्वी
C) शुक्र
D) बृहस्पति

उत्तर: B) पृथ्वी

Q48. —   विद्युत का SI मात्रक क्या है?
A) वोल्ट
B) एम्पियर
C) जूल
D) ओम

उत्तर: B) एम्पियर

Q49. — पृथ्वी का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है?
A) कंचनजंगा
B) माउंट एवरेस्ट
C) नंगा पर्वत
D) मकालू

उत्तर: B) माउंट एवरेस्ट

50. —  किस गैस का उपयोग ऑक्सीजन की जगह पर किया जाता है?
A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) हीलियम

उत्तर: A) हाइड्रोजन

gk 50 question and answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top